Powered By Blogger

Sunday, December 13, 2015

‪#‎Occupy_UGC‬ की ओर से दिल्ली चलो आंदोलन के समर्थन में बी.एच .यू . लंका, गेट पर एक जुट हुए और एक जुलूस निकला और सभा भी की |

       आज बनारस के साथियो ने ‪#‎Occupy_UGC‬ की ओर से दिल्ली चलो आंदोलन के समर्थन में बी.एच .यू . लंका, गेट पर एक जुट हुए और एक जुलूस निकला और सभा भी की | इस सभा में सभी ने इस आंदोलन के पक्ष में आवाज़ बुलंद की और सरकार की शिक्षा नीतियों पर सवाल उठाये |सभी ने मिलकर शिक्षा के बाजीकरण का विरोध किया और सरकार से WTO वार्ता में भाग न लेने की अपील की | साथ ही साथ क्रन्तिकारी नारे भी लगाये गए जैसे - शिक्षा है सब का अधिकार बंद करो इसका व्यापार ,WTO GO BACK,MHRD मुर्दाबाद ,नॉन नेट फ़ेलोशिप बहाल करो ,सभी छात्र-छात्राओ को वजीफा दो ,और इंकलाब जिंदाबाद ,पूंजीवाद मुर्दाबाद,शिक्षा का बाज़ारीकरण बंद करो | साथी ही साथ इस सभा में शिक्षा से जुडी हुई गीतों को गया गया |इस कार्यक्रम में साथी संदीप ,जयदेव,शैलेश और सिद्धांत ने मुख्य रूप से अपनी बात राखी | और सभी इस आंदोलन को और व्यापक रूप से उठाने की बात की जिसे सभी साथियो ने पूरा समर्थन देने की बात कही|

#OCCUPY_UGC






WTO Gats समझौते और शोध छात्रवृत्ति बन्द करने के खिलाफ़ 9 दिसम्बर को Occupy UGC द्वारा आयोजित संसद मार्च के समर्थन में आज 8 दिसम्बर 2015 दिन मंगलवार को शाम 4 बजे बीएचयू सिंहद्वार पर जुटे और विद्यार्थियों के हक़ की लड़ाई को सफल बनाने में सहयोग करें ।
Occupy UGC/ BHU



बीएचयू और बनारस के साथियों को सूचित किया जाता है कि यूजीसी द्वारा नेट फेलोशिप बंद करने के बजाये बढ़ाने के लिए और सरकार द्वारा WTO/GATS समझौते करने के खिलाफ बीएचयू में सभी संगठनो व व्यक्तियों कि संयुक्त कमिटी गठित की गयी है | जिसका तदर्थ नाम‪#‎OccupyUGC_BHU‬ है | इस कमिटी के कोऑर्डिनेटर जयदेव पाण्डेय और शैलेश कुमार है | इसके तहत 9 दिसंबर को देश भर के छात्रों द्वारा किये जा रहे संसद मार्च में शामिल होने के लिए बीएचयू के छात्रों को " दिल्ली चलो " का आह्वान किया जायेगा | इसके बाद बीएचयू की विशेष मांगो को जोड़ते हुए एक परचा निकला जायेगा और आंदोलन चलाया जायेगा |

जुड़ने व जानकारी के लिए संपर्क सूत्र : जयदेव पाण्डेय - 8765552249 ,शैलेश कुमार - 8181025014 .






No comments: