Powered By Blogger

Sunday, December 13, 2015

दिल्ली पुलिस के द्वारा OCCUPY_UGC आंदोलन में मार्च कर रहे छात्रों पर बर्बरतापूर्ण हुए लाठीचार्ज के विरोध में बनारस के छात्रों का विरोध प्रदर्शन और स्मृति ईरानी का पुतला दहन |



आज बी.एच.यू. लंका,गेट पर छात्रों ने एक सभा का आयोजन किया |यह आयोजन 9 दिसंबर को छात्र-छात्राओ पर दिल्ली पुलिस के द्वारा किये लाठीचार्ज के विरोध में आयोजित की गयी थी | साथ ही साथ कल 12 दिसंबर को भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के साथ जापानी प्रधान मंत्री के बनारस आगमन का विरोध भी हुआ | सभा में साथी रोहित,संदीप,अनूप,सुकेश,जयदेव आदि ने बताया की किस तरह भारत को साम्राजयवादी हाथो में बेचा जा रहा है|वर्तमान सरकार शिक्षा,स्वास्थ्य के साथ साथ,स्मार्ट सिटी के नाम पर गरीबो और किसानो से उनका जमीन छिन कर जापान और अमेरिका जैसे साम्राजयवादी हाथो में दे रहा है इसका एक उदहारण सामने है | नॉन -नेट फ़ेलोशिप को बंद करना भी शिक्षा के बाजारीकरण की और एक सोची समझी कदम है | सभी ने केंद्र सरकार के द्वारा उठाये गए इस अमानवीय कदम का घोर विरोध किया और डेल्ही पुलिस पर करवाई की मांग की | अंत में स्मृति ईरानी का पुतला भी दहन किया गया जिसमे प्रशासन से हाथापाई भी हुई | दिल्ली पोलिस मुर्दाबाद,स्मृति ईरानी शर्म करो,छात्रों पर पुलिसिआ दमन क्यों ?? जबाब दो , सम्राज्वाद मुर्दाबाद,इंकलाब जिंदाबाद ,मोदी सरकार जापानी साम्राज्वाद की दलाली बंद करो आदि नारे भी लगाये गये |










http://bebak24.com/varanasi/students-burned-an-effigy-of-HRD-minister-clash-with-police-18373.html

हमारे संगठन का इस सत्र में किया गया " वॉल राइटिंग " !







‪#‎Occupy_UGC‬ की ओर से दिल्ली चलो आंदोलन के समर्थन में बी.एच .यू . लंका, गेट पर एक जुट हुए और एक जुलूस निकला और सभा भी की |

       आज बनारस के साथियो ने ‪#‎Occupy_UGC‬ की ओर से दिल्ली चलो आंदोलन के समर्थन में बी.एच .यू . लंका, गेट पर एक जुट हुए और एक जुलूस निकला और सभा भी की | इस सभा में सभी ने इस आंदोलन के पक्ष में आवाज़ बुलंद की और सरकार की शिक्षा नीतियों पर सवाल उठाये |सभी ने मिलकर शिक्षा के बाजीकरण का विरोध किया और सरकार से WTO वार्ता में भाग न लेने की अपील की | साथ ही साथ क्रन्तिकारी नारे भी लगाये गए जैसे - शिक्षा है सब का अधिकार बंद करो इसका व्यापार ,WTO GO BACK,MHRD मुर्दाबाद ,नॉन नेट फ़ेलोशिप बहाल करो ,सभी छात्र-छात्राओ को वजीफा दो ,और इंकलाब जिंदाबाद ,पूंजीवाद मुर्दाबाद,शिक्षा का बाज़ारीकरण बंद करो | साथी ही साथ इस सभा में शिक्षा से जुडी हुई गीतों को गया गया |इस कार्यक्रम में साथी संदीप ,जयदेव,शैलेश और सिद्धांत ने मुख्य रूप से अपनी बात राखी | और सभी इस आंदोलन को और व्यापक रूप से उठाने की बात की जिसे सभी साथियो ने पूरा समर्थन देने की बात कही|

#OCCUPY_UGC






WTO Gats समझौते और शोध छात्रवृत्ति बन्द करने के खिलाफ़ 9 दिसम्बर को Occupy UGC द्वारा आयोजित संसद मार्च के समर्थन में आज 8 दिसम्बर 2015 दिन मंगलवार को शाम 4 बजे बीएचयू सिंहद्वार पर जुटे और विद्यार्थियों के हक़ की लड़ाई को सफल बनाने में सहयोग करें ।
Occupy UGC/ BHU



बीएचयू और बनारस के साथियों को सूचित किया जाता है कि यूजीसी द्वारा नेट फेलोशिप बंद करने के बजाये बढ़ाने के लिए और सरकार द्वारा WTO/GATS समझौते करने के खिलाफ बीएचयू में सभी संगठनो व व्यक्तियों कि संयुक्त कमिटी गठित की गयी है | जिसका तदर्थ नाम‪#‎OccupyUGC_BHU‬ है | इस कमिटी के कोऑर्डिनेटर जयदेव पाण्डेय और शैलेश कुमार है | इसके तहत 9 दिसंबर को देश भर के छात्रों द्वारा किये जा रहे संसद मार्च में शामिल होने के लिए बीएचयू के छात्रों को " दिल्ली चलो " का आह्वान किया जायेगा | इसके बाद बीएचयू की विशेष मांगो को जोड़ते हुए एक परचा निकला जायेगा और आंदोलन चलाया जायेगा |

जुड़ने व जानकारी के लिए संपर्क सूत्र : जयदेव पाण्डेय - 8765552249 ,शैलेश कुमार - 8181025014 .